Home » उदयपुर जिला » डबोक एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को परेशान करने वाले 05 टैक्सी चालक गिरफ्‌तार, 04 टैक्सी कार जब्त

डबोक एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को परेशान करने वाले 05 टैक्सी चालक गिरफ्‌तार, 04 टैक्सी कार जब्त

पुलिस थाना डबोक की कार्यवाहीः डबोक एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को परेशान करने वाले 05 टैक्सी चालक गिरफ्‌तार, 04 टैक्सी कार जब्त

उदयपुर! महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, डबोक पर टैक्सी चालकों द्वारा आगन्तुकों को परेशान करने की शिकायते लगातार डबोक थाने पर प्राप्त हो रही थी। जिस पर टैक्सी चालकों को एयरपोर्ट प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व में कई बार समझाईश की गई। इसके अलावा पूर्व में प्रिपेड टैक्सी युनियन, ओला व उबर के चालकों को थाने पर बुलाकर मीटिंग ली जाकर समझाईश की गई। इसके बावजुद भी चालाकों की कार्यशैली में कोई सुधार न होकर उक्त कृत्य की पुनरावृति कर आये दिन आगन्तुकों को परेशान करते थे। जिला उदयपुर में आने वाले अति विशिष्ठ व्यक्ति (वीवीआईपी) तथा वीआईपी के आगमन के दौरान भी कई बार टैक्सी चालकों द्वारा वाहन को सड़क किनारे खडा नहीं कर अव्यवस्थित तरीके से खड़े कर देते थे जिससे वीआईपी के कारगेट गुजरने के दौरान मार्ग बाधित होता था।

जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देशानुसार श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व श्री राजेन्द्र जैन वृत्ताधिकारी वृत वल्लभनगर के सुपरविजन में श्री हुकमसिंह थानाधिकारी, डबोक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने आज दिनांक 08.08.2025 को कार्यवाही करते हुये महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, डबोक पर फ्लाईट से उतरने वाले यात्रियों
को अपनी टैक्सी में बिठाने को लेकर परेशान करने वाले 05 टैक्सी चालकों को गिरफ्‌तार कर 04 टैक्सी कार को जब्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही जारी है।

उक्त टैक्सी चालको को वाहनों के वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत करने बाबत् कहा गया तो पांचो टैक्सी चालक हो हल्ला करने लगे। जिस पर पुलिस द्वारा टैक्सी चालकों को मय टैक्सी के थाने पर लाकर कारों के कागजात चैक किये गये जिनके पास 04 टैक्सी कारों के कागजात नहीं पाये जाने से चारों टैक्सी को धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त किया गया व पांचों टैक्सी चालकों को धारा 126-170 बीएनएसएस में गिरफ्‌तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगणः-

01. पंकज पिता रामचन्द्र निवासी मन्देसर थाना डबोक जिला उदयपुर।

02. प्रकाश पिता स्व. केशु निवासी कृष्णपुरा थाना भूपालपुरा जिला उदयपुर।

03. श्री चतर सिंह पिता तख्त सिंह निवासी मावली जिला उदयपुर।

04. प्रकाश पिता चेतराम निवासी घणोली थाना डबोक जिला उदयपुर।

05. महेन्द्र सिंह पिता बंशीलाल निवासी चान्दपोल थाना अम्बामाता जिला उदयपुर।

टीम प्रभारी एवं सदस्य:-

01. श्री हुकमसिंह थानाधिकारी, डबोक ।

02. श्री मुकेश कुमार स.उ.नि.।

03. श्री मनोहरसिंह स.उ.नि. ।

04. श्री गजेन्द्रसिंह स.उ.नि. ।

05. श्री अर्जुनसिंह हैड कानि. 287।

06. श्री सत्यवीर कैन. 430.

07. श्री जयनारायण कानि. 2265 |

08. श्री कैलाश कानि. 1003।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?