




जनजाति मंत्री खराड़ी ,विधायक प्रताप लाल एवं जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने ” एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत किया वृक्षारोपण
खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत ” एक पेड़ मां के नाम ” सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम गोगुंदा विधानसभा के बगडुंन्दा के मजाम के स्वामी विवेकानंद उपवन में राजस्थान सरकार के जनजाति मंत्री बाबू लाल खराड़ी,विधायक प्रताप लाल गमेती,भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली एवं प्रधान सुंदर देवी के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
जनजाति मंत्री खराड़ी,विधायक प्रताप लाल गमेती,जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली समेत अतिथियों ने पीपल,नीम आदि के पौधे अभियान के तहत लगाए ।
इस अवसर पर बोलते हुए जनजाति मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने कहा हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक वृक्ष एक वर्ष में लगाने की परम्परा विकसित करे । पर्यावरण का सरंक्षण हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है । राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का संकल्प है कि आने वाले 4 वर्षों में राजस्थान में 50 करोड़ वृक्षारोपण का संकल्प पूरा हो । राजस्थान हरियाली के मामले में आने वाले समय में भारत के नक्शे पर नंबर एक पर हो ।
मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने इस अवसर पर बोलते हुए बाप पार्टी पर जमकर हमला बोला । मंत्री खराड़ी ने कहा कि बाप पार्टी मुद्दाविहीन और आदिवासियों की हितों की रक्षक कभी नहीं रही ।
ये लोग कठपुतली हैं और इनकी डोर देश विरोधी ताकतों के हाथ में है ।
आदिवासी युवाओं के रोजगार ,कौशल विकास ,आदिवासियों की संस्कृति और परम्पराओं की बात करने की जगह ये आदिवासियों को विकास की मूल धारा से काटने छांटने की बात करते है ।
विधायक प्रताप लाल गमेती ने कहा कि गोगुंदा प्रकृति की गोद में बसा सुरम्य स्थान है ,प्रकृति ने गोगुंदा को भरपूर सुंदरता और संसाधन दिए है। गोगुंदा को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के प्रयास डबल इंजन की सरकार कर रही है ।
जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने कहा कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत देहात भाजपा के कार्यकर्ताओं ने 35 हजार से अधिक वृक्ष लगाए है पूरे जिले में लगा दिए हैं आने वाले समय में प्रकृति सरंक्षण हेतु इस अभियान में करीब 50 हजार तक इस वृक्षारोपण लक्ष्य को ले जाएंगे ।
इस अवसर पर उप प्रधान लक्ष्मण सिंह झाला, पूर्व उप प्रधान पप्पू राणा, गोगुंदा मंडल महामंत्री सुरेश सोनी ,अरविंद मेनारिया ,एसटी मोर्चा गोगुंदा मंडल अध्यक्ष दिलीप गमेती,मीडिया प्रभारी सुरेश तेली ,सरपंच मगनी बाई ,तहसीलदार रण छोड़ लाल,रेंजर जयवर्धन सिंह समेत जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।