Home » उदयपुर जिला » राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का वल्लभनगर अधिवक्ताओ ने किया स्वागत, पिपलांत्री में पर्यावरण उत्सव में हुए शामिल

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का वल्लभनगर अधिवक्ताओ ने किया स्वागत, पिपलांत्री में पर्यावरण उत्सव में हुए शामिल

वल्लभनगर, (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)05 अगस्त! राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े मंगलवार को उदयपुर और राजसमंद जिलों के दौरे पर रहे। अपने दौरे के तहत वे प्रातः लगभग 8:15 बजे उदयपुर स्थित सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उनकी अगवानी पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर नमित मेहता और बड़गांव एसडीएम लतिका पालीवाल द्वारा की गई। इसके पश्चात राज्यपाल राजसमंद जिले के प्रसिद्ध ग्राम पिपलांत्री पहुंचे, जहां आयोजित पर्यावरण उत्सव 2025 में वे मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और पर्यावरण प्रेमियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित श्याम सुंदर पालीवाल के साथ वल्लभनगर बार एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत एवं बंशीलाल मानावत ने मेनार ग्राम का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने राज्यपाल को मेनार की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त रामसर साइट की एक भव्य तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही, राज्यपाल को मेनार आने का औपचारिक निमंत्रण भी प्रदान किया।
      
बार अध्यक्ष ने मेनार रामसर साइट की राज्यपाल को दी जानकारी

बार अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत ने पिपलान्त्री पूर्व सरपंच श्यामसुंदर पालीवाल के साथ राज्यपाल को बताया कि मेनार क्षेत्र में स्थित दो प्रमुख जलाशय धंड तालाब और ब्रह्म सागर अनेकों प्रवासी पक्षियों का शीतकालीन आश्रय स्थल हैं। यहां साइबेरिया, मंगोलिया और अन्य देशों से हर वर्ष हजारों पक्षी आते हैं, जिससे यह स्थल न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। राज्यपाल को अवगत कराया गया कि वर्ष 2025 में मेनार को अंतरराष्ट्रीय “रामसर साइट” के रूप में मान्यता मिली है, जो राजस्थान के लिए गौरव की बात है। बार अध्यक्ष ने राज्यपाल से आग्रह किया कि इस क्षेत्र को और अधिक संरक्षित करने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तर पर विशेष योजनाएं चलाई जाएं।
         रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक अनूठी पहल के तहत उपस्थित लोगों ने पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। राज्यपाल ने भी इस पहल में भाग लेते हुए पेड़ों को राखी बांधी और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?