






एक पेड़ भीण्डर के नाम अभियान में विधायक व पूर्व विधायकों ने किया पौधारोपण
भीण्डर क्लब, आंनद मार्ग और सगन वृक्षारोपण अभियान के संयुक्त तत्वावधान में रोपे गये 201 पौधे
भीण्डर, (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)। प्राकृतिक संतुलन, हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण के उद्देश्य से भीण्डर क्लब के नेतृत्व में रविवार सुबह एक पेड़ भीण्डर के नाम अभियान के तहत भव्य सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में किया गया। कार्यक्रम में 201 पौधे रोपे गए और लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में आनंद मार्ग नव्य मानवतावाद संगठन एवं सगन वृक्षारोपण महाअभियान के कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही। विभिन्न सामाजिक संगठनों, विद्यालय प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और युवा वर्ग ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया।
विधायक व पूर्व विधायकों की उपस्थित ने बढ़ाया हौंसला
भीण्डर क्लब के तत्वावधान में आयोजित एक पेड़ भीण्डर के नाम पौधरोपण कार्यक्रम में वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर, पूर्व विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंच करके पौधारोपण किया और सभी साथियों का अभियान के लिए हौंसला बढ़ाया। इसके अलावा भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनिगरा, युवा किसान नेता कुबेरसिंह चावड़ा, भीण्डर मित्र मण्डल अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह चावड़ा, शिक्षाविद् प्रकाश वया, भारत विकास परिषद अध्यक्ष सुशील जैन, आंनद मार्ग से इन्द्रसिंह राठौड़ और टीम, भैरव स्कूल प्रधानाचार्य हीरालाल कुमावत आदि ने कार्यक्रम में भाग लेकर पौधारोपण किया। वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने कहा पौधारोपण कार्यक्रम से प्रतिदिन जुड़ता हूं, अब तक करीब एक लाख पौधे लगा चुका हूं। पौधारोपण के लिए किसी भी प्रकार के सहायता के लिए हर समय तैयार हूं। पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने अभियान की सराहना करते हुए कहा भीण्डर क्लब ऐसे कार्य करती रहे। भीण्डर क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों से बारिश कम हो चुकी हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण किया जाएं ताकि हरियाली और बारिश दोनों बढ़ें। पूर्व विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने कहा कि हरियाली, स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति सब की जिम्मेदारी हैं, ये अभियान केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं रहकर इनको पेड़ बनने तक जिम्मेदारी निभाना प्रमुख है।
भीण्डर क्लब व प्रकृति प्रेमियों की सक्रिय भूमिका
इस अभियान में भीण्डर क्लब और प्रकृति प्रेमियों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। भीण्डर क्लब के सदस्य, विद्यालय के छात्र, शिक्षक, ग्रामवासी और स्वयंसेवकों ने मिलकर एक सशक्त और संगठित आयोजन किया। कार्यक्रम में पौधों की सुरक्षा, सिंचाई और देखभाल के लिए स्थानीय स्तर पर समिति का गठन भी किया गया। इस अवसर पर भीण्डर क्लब अध्यक्ष रत्नेश कोठारी, सचिव विकास चव्हाण, कोषाध्यक्ष शरद अग्रवाल, संरक्षक मुकेश गांगावत, सुभाष सोनी, हितेश व्यास, पंकज वया, कैलाश जांगिड़, आशिष डवारा, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राठौड़, पवन मंदावत, विरेन्द्र दक, प्रेमसिंह चौहान, ओमप्रकाश भोई, ललित वया, निलेश उदेयपुरिया, भूपेन्द्र आमेटा, लालशंकर चौबीसा, यशवंतसिंह चौहान, शंभुसिंह राठौड़, फर्ज बोहरा, फखरी बोहरा, हातिमअली बोहरा, ललित प्रजापत, मनीष जोशी, मुकेश सुथार, शोयब बोहरा आदि उपस्थित रहें। वहीं प्रकृति प्रेमी बाकीर बोहरा, गिरीश चौबीसा, मनीष आमेटा, बाकीर भाई बोहरा, दिनेश शर्मा, धर्मेन्द्र लक्षकार आदि ने पौधारोपण में सहयोग किया।