






Mpuat द्वारा राज्यपाल आदर्श गांव योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ग़मना की भागल उदयपुर
उदयपुर,(कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)2अगस्त!राजकीय प्राथमिक विद्यालय गमाना की भागल उदयपुर राजस्थान में राज्यपाल आदर्श गांव योजना के तहत एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और आदर्श गांव को हरा भरा करना था कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर अधिष्ठाता डॉक्टर दृष्टि सोलंकी ने कि । इसके अलावा डॉ सुनीता मीणा, डॉ मोनिका कृषि पर्यवेक्षक हुकुमचंद मीणा की मौजूद थे ग्राम पंचायत हींता के सरपंच माधव लाल अहीर तथा नरेगा मेट मदन लाल रावत और सभी विद्यार्थी एवं नरेगा मजदूर उपस्थित थे। मुख्य अतिथि साहिबा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते और सभी से पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का आग्रह किया । इसके बाद सभी ने उत्साह पूर्ण विद्यालय परिसर पौधे लगाए गए। सभी छात्र ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया । इस अवसर पर लगभग 100 पौधे लगाए। जिसमें नीम कर्जडी कर गुलाब व अन्य फलदार पौधे सम्मिलित है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि साहिबा ने पौधा लगाने के साथ-साथ लोगों को देखकर देखभाल उनके महत्व के बारे में जानकारी दें डॉक्टर सुमित मीणा गांव के लोगों से अपील की अपने घरों और आसपास क्षेत्र में भी पौधे और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करें कार्यक्रम के अंतिम चरण में कृषि पर्यवेक्षक हुकुमचंद मीणा ने वृक्षारोपण सहयोगी को धन्यवाद दिया ।