Home » उदयपुर जिला » बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन

बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन

खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। उपखंड में 3 से 17 जुलाई तक चल रहे बीएलओ एवं पर्यवेक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (इआरओ) स्तर पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में स्वच्छ, अद्यतन और समावेशी मतदाता सूची की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बीएलओ की भूमिका को लोकतंत्र की आधारशिला बताया।
प्रशिक्षण सत्र का संचालन विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रकाश चंद्र त्रिवेदी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में निम्न प्रमुख बिंदुओं पर जानकारी दी गई प्रथम सत्र में विधिक प्रावधान एवं मतदाता सूची की प्रक्रिया पूरी की गई द्वितीय सत्र में  प्रपत्र भरने की प्रक्रिया, रोल प्ले व केस स्टडी की गई  तृतीय सत्र में  बीएलओ ऐप का उपयोग एवं भरे गए प्रपत्रों का मूल्यांकन किया गया। चतुर्थ सत्र में ऑनलाइन मूल्यांकन, शंकाओं का समाधान एवं मीडिया हेतु बीएलओ वीडियो बाइट्स किया गया।
कार्यक्रम में सभी बीएलओ व पर्यवेक्षकों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में दक्ष बनाने हेतु व्यावहारिक एवं तकनीकी जानकारी दी गई। साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पारस्परिक संवाद एवं मार्गदर्शन की निरंतरता सुनिश्चित की गई एवं प्रशिक्षण के अंत मे गूगल फॉर्म आधारित ऑनलाइन मूल्यांकन किया गया व तदनुसार समाधान दिया गया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?