Home » उदयपुर जिला » नारायण कलासुआ राशन डीलर एसोसिएशन के उदयपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त

नारायण कलासुआ राशन डीलर एसोसिएशन के उदयपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त

खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। राशन डीलर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष हेमराज मीणा ने संगठन का विस्तार करते हुए नारायण कलासुआ (मीणा) निवासी खुटानेरी-चिकला (ऋषभदेव) को जिला उदयपुर के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नारायण मीणा ने कहा कि उदयपुर जिला शाखा की जल्दी ही नवीन टीम का गठन किया जायेगा और पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा की जाएगी।   मीणा ने कहा कि प्रत्येक स्तर पर आने वाली  सभी समस्याओ का समाधान किया जायेगा साथ ही राशन डीलरों के प्रत्येक कार्य में  सजग व तत्पर रहकर  सहयोग करगे।
इस मौके पर सभी ने नवनियुक्त  जिला अध्यक्ष को बधाइयां शुभकामनाएं दी।
अपनी नियुक्ति पर मीणा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?