Home » उदयपुर जिला » खेरवाड़ा में कैस्ट्रॉल क्विक ऑयल चेन मशीन का हुआ शुभारंभ

खेरवाड़ा में कैस्ट्रॉल क्विक ऑयल चेन मशीन का हुआ शुभारंभ

फोटो । क्विक ऑयल चेन मशीन का शुभारंभ करते अतिथि।

खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। कस्बे के रानी छाणी मार्ग पर बीएसएनएल कार्यालय के सामने पटेल ऑटो पार्ट्स पर शनिवार को कैस्ट्रॉल क्विक ऑयल चेन मशीन का शुभारंभ संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष अमित कलाल ,संरक्षक पारस जैन व खेरवाड़ा सरपंच लक्ष्मी देवी आहारी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कैस्ट्रॉल कंपनी के एरिया मैनेजर विजेंद्र एवं सेल्स सुपरवाइजर घनश्याम जोशी ने मशीन की विशेषताएं एवं इससे होने वाले लाभ को वाहन धारियों को बताया। प्रारंभ में पटेल ऑटो  पार्ट्स के प्रबंधक अनिल पटेल एवं सुनील पटेल ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत किया। इस अवसर पर व्यापार महासंघ के संगठन मंत्री प्रेमचंद कलाल, ऑटो पार्ट्स व्यापारी संघ के अध्यक्ष दीपचंद शर्मा, वरिष्ठ व्यवसायी नानालाल पटेल, नरेश पटेल एवं अंकित पटेल सहित बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित थे। संचालन अनिल पटेल ने किया तथा आभार सुनील पटेल ने ज्ञापित किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?