






मावली, (नरेन्द्र त्रिपाठी)5 जुलाई, शनिवार । नगर पालिका फतहनगर सनवाड़ कार्यालय परिसर में शनिवार को उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कृष्ण गोपाल पालीवाल थे।
विशिष्ट अतिथि रोशन लाल सुथार थे। अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन नगर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया के निर्देशन में किया गया। चेयरमैन मंजु देवी ने अतिथियों का स्वागत उद्बोधन दिया। समस्त विभागों के अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। राजस्व विभाग से तहसीलदार मावली भंवर लाल मीणा, पटवारी पूर्वा, एवं भूपेंद्र सिंह,ईओ फतहनगर छैल कंवर चारण उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार, नगर पालिका फतहनगर सनवाड़ क्षेत्र के यूसीईईओ राजेन्द्र कंवर, संजय गहलोत, जगदीश दास, गोपाल दास, रक्षा जैन, विजय माली, अंजना आमेटा, पूनम कुमारी, जगदीश प्रसाद, आयुष टेलर, धीरज जीनगर एवं चुन्नी लाल अहीर उपस्थित रहे । महिला एवं बाल विकास से सुपरवाइजर पूजा पाटीदार, क्षेत्र की आशा सहयोगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। राशन डिलर सुशिला देवी, गोपाल दास, यश बंसल, सुरेश बुनकर, रमेश तेली उपस्थित रहे। वन विभाग से सुरेश चंद्र शर्मा, जलदाय विभाग से गणेश लाल कुमावत, चिकित्सा विभाग से एएनएम खुर्शिदा, डॉ.अक्षय कुमार आदि थे। डॉ. लोकेन्द्र सिंह, कैलाश चंद्र रैगर, सुमेर सिंह, पायल बारबर, देव प्रजापत, सुमन शर्मा आशा सहयोगी सहित क्षेत्र के नागरिकों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कृषि पर्यवेक्षक राधेश्याम रैगर के अनुसार कृषि विभाग द्वारा फार्म पोण्ड पर 73500 रूपये गोवर्धन लाल बंजारा एवं सिंचाई पाईप लाईन पर मोहन लाल कुमावत के 18000 रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई। किसानों को डीबीटी योजना की जानकारी दी गई।