Home » उदयपुर जिला » राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के नवनिर्मित भव्य भवन

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के नवनिर्मित भव्य भवन

विधिवत  हवन पूजन , वैदिक मंत्रोच्चार, यज्ञ व पूर्णाहुति कर किया मंगल प्रवेश

भवन का नाम ‘सरस्वती शिक्षक सदन’ रखा गया

हजारों शिक्षकों का 50 वर्ष पुराना सपना हुआ साकार 

प्रदेश में 2 लाख 30 हजार और जिले में 11000 से अधिक सदस्यता वाला सबसे बड़ा शिक्षक संगठन है राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय

शिक्षकों ने दिल खोलकर दिया आर्थिक सहयोग , 2.25  करोड़ की लागत से बना दो मंजिला भव्य शिक्षक भवन

उदयपुर, (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)4 जुलाई। उदयपुर के टैगोर नगर सेक्टर 4 स्थित  2.25  करोड़ की लागत से राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का भव्य और ऐतिहासिक भवन बनकर तैयार होने के बाद आज भड़लिया नवमी 4 जुलाई को संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा और जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला की अगुवाई में हवन पूजन, वैदिक मंत्रोच्चार, यज्ञ  एवं पूर्णाहुति के साथ ही होगा विधिवत मंगल प्रवेश किया । पूर्ण आहुति के आरती हुई फिर सर्वप्रथम नो कन्याओ एवं एक बटुक को भोजन कराया गया। भोजन के बाद यज्ञ हवन में यजमान बने प्रदेश व जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने माता स्वरुप नौ स्कूली बालिकाओं का पूजन कर, उनके चरण छू कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर पंडित डॉ भगवती शंकर व्यास और पंडित महामाया प्रसाद के निर्देशन में यजमान के रूप में संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा, प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिंह राठौड़ , जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला, पूर्व सभाध्यक्ष मोतीलाल अहारी , जिला संगठन मंत्री हेमंत कुमार मेनारिया, प्रधानाचार्य मोहन लाल मेघवाल ने सपत्नीक जोड़ों सहित प्रातः साढ़े सात बजे से साढ़े बारह बजे तक यज्ञ ,पूजन हवन में शामिल होकर आहुतियां दी। जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र झाला ने बताया कि आगामी 12 जुलाई को भवन का भव्य लोकार्पण और उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा के अनुसार लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक राजस्थान क्षेत्र निंबाराम , मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर होंगे । अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी करेंगे। जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला ने बताया कि इस अवसर पर संत सानिध्य परम पूज्य ब्रह्मचारी श्री श्री गुरु गुलाब दास महाराज माकडादेव धाम झाडोल , वि.अ. सांसद मन्नालाल रावत  ,जिले के सभी विधायक गण सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहेंगे। कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन ने बताया कि पूर्व में संचित 50 लाख की संचित निधि से भवन का कार्य 14 जनवरी 2024 में शुरू हुआ था , प्रदेश और जिला कार्यकारिणी व जिले भर के शिक्षकों पदाधिकारीयो एवम शिक्षा अधिकारियों ने दिल खोलकर स्वैच्छिक रूप से आर्थिक सहयोग देना शुरू किया।  आर्थिक सहयोग का क्रम अभी भी जारी है राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश नेतृत्व द्वारा समय-समय पर आर्थिक मदद सहयोग रूप में दिया जाता रहा जिसे यह भवन मूर्त रूप ले सका।
भूतल पर 7000 वर्ग फीट का बड़ा हॉल बनाया जिसमें चार कमरे एवं शौचालय, बाथरूम आदि की व्यवस्था भी गई है । प्रथम तल पर मंच सहित सभा भवन 7000 स्क्वायर फीट में एवं 2 कमरे बनाये गये है। भवन में और भी तल बनाने को दृष्टिगत रखते हुए लिफ्ट की सुविधा का प्रावधान भी किया गया हे।
भवन उदयपुर के टैगोर नगर सेक्टर 4 स्थित रिहायशी इलाके में बना है जिसके तीन तरफ सड़क है । यह देश में पहला   विशाल शिक्षक भवन है।  जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि इस अवसर पूर्व में विभिन्न पदों पर कार्य करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ता शंकर लाल वया, सुंदर लाल जैन, चंद्र प्रकाश मेहता, जगदीश सुथार, संभाग संयुक्त मंत्री रमेश चंद्र पुरोहित, संभाग संघठन मंत्री राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत, पूर्व प्रदेश महिला मंत्री जयमाला पानेरी, पूर्व जिला मंत्री वगत लाल शर्मा सहित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं 19 उपशाखाओं के   अध्यक्ष, मंत्री एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?