Home » उदयपुर जिला » लेकसिटी में वेटलैंड (आर्द्रभूमि) प्रबंधन को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ गुरुवार को हुआ

लेकसिटी में वेटलैंड (आर्द्रभूमि) प्रबंधन को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ गुरुवार को हुआ

वल्लभनगर, (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)04 जुलाई ! लेकसिटी में वेटलैंड (आर्द्रभूमि) प्रबंधन को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। राजस्थान स्टेट वेटलैंड अथॉरिटी और केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में राजस्थान सहित गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और केंद्रशासित प्रदेश दमन-दीव के करीब 80 अधिकारी शामिल हुए।
कार्यशाला के दूसरे दिन सुबह 9 बजे केंद्रीय मंत्रालय के संयुक्त सचिव रजत अग्रवाल,राजस्थान स्टेट वेटलैंड अथॉरिटी बोर्ड के मेंबर सेक्रेटरी बीजो जॉय,डीएफओ शैतान सिंह देवड़ा, सहित गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं गोवा के अधिकारी मेनार वैटलेण्ड पहुंचे, जहां उपखण्ड प्रशासन, वन विभाग, ग्राम पंचायत मेनार एवं ग्रामवासियो ने सभी अतिथियो का मेवाड़ी अंदाज में ढ़ोल, मादल की थाप के साथ तिलक, मेवाड़ी पाग एवं उपरणा से भव्य स्वागत किया गया, जिससे सभी अतिथि बहुत ही खुश हुए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी वल्लभनगर सुरेंद्र बी पाटीदार, तहसीलदार वल्लभनगर नरेंद्र चौहान, क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज भीण्डर कैलाश मेनारिया, विकास अधिकारी वल्लभनगर सुनील चौहान, ग्राम विकास अधिकारी मेनार प्रभूदयाल यादव, सरपंच मेनार प्रमोद कुमार, उपसरपंच मांगीलाल सिंगावत, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक् शिक्षा अधिकारी वल्लभनगर गोपाल मेनारिया, पूर्व प्रधान हुक्मीचंद सांगावत, पूर्व सरपंच ओंकारलाल भलावत, विजयलाल एकलिंगदासोत, शंकरलाल मेरावत, प्रकाश जैन,अमरपुरा के पूर्व सरपंच अशोक खेरोदिया अम्बालाल रूपावत,प्रधानाचार्य जालम सिंह सारंगदेवोत, सुनीता बैरवा, सुरेश दियावत सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम दौरान वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी मेनार पहुंचे, जिनका ग्रामवासियो ने स्वागत किया, तत्पश्चात विधायक ने सभी अधिकारियो को ग्रामीणों द्वारा किस तरह से मेनार में दोनों जलाशयो को इन पक्षियों के लिए रखा गया है, साथ ही ग्रामीणों ने इस तालाबों में मछली पालन, शिकार नहीं करने देना, पक्षियों की रक्षा तथा मानवीय गतिविधियों को नहीं कर वेटलैंडस को संरक्षित रखा की पूर्ण जानकारी दी, मेनार में रूरल टूरिज्म विकसित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा बजट आवंटन एवं प्रस्ताव भेजनें की जानकारी साझा की गई। विधायक डांगी व ग्रामीणों ने अधिकारियो को मेनार की ऐतिहासिक बारूद की होली जमराबीज पर्व के बारे में बताया, जिसे सभी अधिकारी काफ़ी अभिभूत हुए, ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भी दिया।

पक्षी मित्रों एवं ग्रामीणों ने की मेनार को कम्युनिटी रिज़र्व बनाने की सिफारिश
पक्षी मित्र दर्शन मेनारिया ने बताया कि मेनार के जलाशयों को सदियों से स्थानीय समुदाय ने संरक्षित किया है अतः वेटलैंड या रामसर घोषित होने की वजह से स्थानीय समुदाय के अधिकारों और गतिविधियों में कोई बाधा उत्पन्न न हो इस हेतु मेनार को कम्युनिटी रिज़र्व घोषित करने की मांग की। जिसे स्थानीय विधायक एवं अधिकारीयों ने स्वीकार किया। डीएफओ शैतान सिंह देवड़ा ने कहा कि अभी तक राजस्थान में एक भी कम्युनिटी रिज़र्व नहीं है। और इस हेतु सकारात्मक प्रयास किये जायेंगे।

स्टॉलो का किया अवलोकन एवं की बर्ड वाचिंग
विजिट के दौरान सभी अधिकारियो ने प्रधानमंत्री वनधन विकास योजना के अंतर्गत निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया। आजाद राजीविका वनधन केंद्र तारावट एवं राजसमंद से आए पालीवाल, पानेरी ने अधिकारियो को उत्पादों की पूर्ण जानकारी दी। उदयपुर के हितेश जायसवाल ने गौरैया बचाओ अभियान के तहत बर्ड नेस्ट, बर्ड हाउस की स्टॉल लगाई। जिसमें चारभुजा सेवा संस्थान की और से 50 प्रतिशत अनुदान के साथ 150 बर्ड हाउस वितरित किये गए।
इसके बाद विधायक डांगी एवं अधिकारियो ने बर्ड वाचिंग की। टेलीस्कोप से बर्ड वॉचिंग करते हुए ग्रेट क्रेस्टेड ग्रिब को देखकर हुए रोमांचित। ब्लैक नेक्ड स्टॉर्क के साथ ही बड़ी तादाद में ग्रेटर फ्लैमींगो और युरेशियन कूट देखे गए। आईएफएस बीजो जॉय ने कहा कि ग्रेट क्रेस्टेड ग्रीब केवलादेव भरतपुर में भी नहीं देखे जाते हैँ। इन्हे मेनार में ब्रीडिंग करते हुए देखना सुखद है, इनका मैटिंग डिस्प्ले बहुत ही सुन्दर होता है।
अतिथियों ने डब्ल्यूडब्ल्यूएफ द्वारा आयोजित ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरित किये गए। कार्यक्रम के अंतिम चरण मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेनार के परिसर में पौधरोपण किया गया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?