Home » उदयपुर जिला » कुंभलगढ़ में तीसरा सहकारी साक्षरता शिविर संपन्न

कुंभलगढ़ में तीसरा सहकारी साक्षरता शिविर संपन्न

उदयपुर , (नरेन्द्र त्रिपाठी)!कुंभलगढ़ ब्लॉक के हमेरी पाल रोड स्थित राणा कुम्भा एफ पी ओ में नाबार्ड डीडीएम आशीष जैन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत तीसरा सहकारी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को  नाबार्ड एवं सहकारिता मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान पैक्स कंप्यूटरीकरण, प्रत्येक पैक्स विहीन ग्राम पंचायत में नई पैक्स का गठन, सहकारी प्रणाली के बारे  विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी एवं समिति से ऋण लेने ओर जमा करवाने फसल बीमा करवाने, गोपालन योजना के बारे में जानकारी ओर ग्राम सेवा सहकारी समिति से जुडने के फ़ायदों के  बारे मे भी बताया। डीडीएम नाबार्ड ने नई सहकारी समिति खोलने के लिए अधिक से अधिक सदस्य बनने के बारे मे जानकारी दी जिससे ग्रामीणों को फायदा मिले। वित्तीय साक्षरता केंद्र द्वारा सुरक्षा बीमा ओर जीवन ज्योति बीमा के बारे मे बताया  किसान क्रेडिट कार्ड एवम ऋण  के बारे में विस्तार से बताया और बैंक खाते में न्यूनतम राशि रखनी है   जिससे आपकी बीमा राशि जमा हो जाए और किसी भी प्रकार की दुर्घटना का फ़ायदा आपको मिल सके इस प्रोग्राम में कार्यालय अध्यक्ष नरेश जोशी एवं प्रेम कुमार ओर शंकर सिंह ,लोकेश कुमार सरगरा ओर वित्तीय साक्षरता केंद्र से केंद्र प्रबंधक ललित देश प्रेमी लीला मेघवाल सहकारी समिति से व्यवस्थापक सोहन लाल जी गर्ग ओर गणेश लोहार भी उपस्थित हुए और अपने कार्य की जानकारी दी, साथ ही BAIF राजसमंद के प्रतिनिधि देवीलाल जाट,सुमित्रा जाट ने FPO से संबंधित जानकारी दी इस अवसर पर लगभग 40 लोगो ने भाग लिया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?