





मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ मावली तथा वृक्षारोपण समिति साकरिया खेड़ी के संयुक्त तत्वाधान में सुखवाड़ा ग्राम के विभिन्न हिस्सों में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ सचिव राजवीर सिंह ने बताया कि सुखवाड़ा गांव के मोक्ष धाम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सुखवाड़ा के स्काउट तथा गाइड्स तथा ग्राम वासियों के सहयोग से लगभग 1000 पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्य किया गया। वृक्षारोपण के दौरान साकरिया खेड़ी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अरुण भाटिया, ग्राम विकास अधिकारी मदन सिंह राठौड़, सरपंच कुलदीप सिंह चुंडावत, स्काउट यूनिट लीडर योगेश कुमार पालीवाल, पन्नालाल रेगर, रामूराम जाखड़, रजत प्रकाश सिंह, पंखीलाल मीणा,कैलाश कुमावत, संतोष बुनकर, नीतू कुमारी, कविता कुमारी, वार्ड पंच रतन सिंह राठौड़, नरेंद्र सिंह सुवावत, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष नारायण सिंह सुवावत, बालू दास बैरागी, प्रहलाद सिंह, भरत सिंह, गणपत रेबारी, महेंद्र रेबारी, मदनलाल रेबारी, सुनील गाडरी, भीमराज गाडरी, महिला समूह कि सदस्यों सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे। वृक्षारोपण के पश्चात पूरे जन समूह द्वारा गांव के विभिन्न हिस्सों में पर्यावरण संरक्षण के लिए जनचेतना रैली निकाली गई ग्राम पंचायत खेड़ी सरपंच कुलदीप सिंह चुंडावत द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाते हुए वृक्षारोपण का महत्व समझाया तथा लगाए गए सभी पौधों की साप्ताहिक रूप से टोली बनाकर सार संभल करने का आग्रह किया।