




खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। ग्राम पंचायत थाणा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा कार्यक्रम में बुधवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटी जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेटी नाम से पौधारोपण किया गया। महिला अधिकारिता विभाग की पर्यवेक्षक प्रियंका मीणा एवं साथिन संगीता सालवी ने महिला अधिकारिता विभाग से संबंधित योजनाओं लाडो प्रोत्साहन योजना ,शिक्षा सेतु योजना एवं घरेलू हिंसा से संबंधित कानून के बारे में जानकारी दी। इस दौरान तहसीलदार नयागांव हिम्मत राम पटेल, सरपंच कमला गरासिया एवं ग्रामीण महिला उपस्थित रही।