Home » उदयपुर जिला » ठेकेदार एसोसिएशन ने जुलूस निकालाकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

ठेकेदार एसोसिएशन ने जुलूस निकालाकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। ठेकेदार एसोसिएशन की मीटिंग हुई जिसमें अध्यक्ष पन्नालाल परमार एवं उपाध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि कुछ जायज मांगों को लेकर पूरे राजस्थान में सभी ठेकेदारों की हड़ताल चल रही हे, कोई भी संवेदक किसी भी प्रकार की सरकारी निविदा में भाग नहीं ले रहा हे, सभी सरकारी कार्यों का बहिष्कार किया जा रहा हे। उसी के क्रम में खेरवाड़ा में सभी ठेकेदारो ने मिलकर उपखंड ऑफिस तक जुलुश निकलकर उपखंड अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। दोनों ही अधिकारियों को अपनी जायज मांगों को अवगत कराया।
ठेकेदार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष सुंदरलाल ने ओर अल्पेश जैन ने भी उपखंड अधिकारी से सारी जायज मांगों को सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी तक पहुंचाने के लिए निवेदन किया ओर बताया कि ठेकेदारों का भुगतान समय पर नहीं होता हे , जीएसटी 18 प्रतिशत तक बड़ा दी गई हे व सड़कों के रख रखाव का समय भी 5 वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष कर दिया हे जिसे पुनः 5 वर्ष किया जाए।
ज्ञापन देने में उदयपुर ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुंदरलाल , पन्ना लाल परमार,अल्पेश जैन,मुकेश मीणा, धीरज त्रिवेदी,प्रकाश अहरी,कुशल   शाह,किरीट सुथार,हर्षित  सुथार, वैभव शर्मा,संजय शर्मा ,हितेश  कलाल ,बंशीलाल , कन्हैयालाल ,बाबूलाल अहारी, पूंजालाल , गौतम  पटेल,कुबेर सिंह  ,शंकरलाल  , माणक लाल ,राजू कलाल एवं अन्य कई ठेकेदार उपस्थित थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?