








मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी ), 30 जून2025 !राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखंड मावली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत ग्राम पंचायत गोलवाड़ा में सम्बल शिविर संपन्न हुआ!
उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया की अध्यक्षता एवं कृष्ण गोपाल पालीवाल विधायक प्रत्याशी प्रभारी के मुख्य आतिथ्य में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया तथा समाधान किया गया! इस अवसर पर , प्रवीण मीणा शिविर प्रभारी, कैलाश गाडरी मंडल अध्यक्ष मावली, लालू राम भील सरपंच, अनिल श्रीमाली अतिरिक्त विकास अधिकारी, जगदीश पालीवाल संयोजक, प्रभु लाल गुर्जर उप सरपंच, सुमित्रा सोनी प्रधानाचार्य,व अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे!
पशुपालन विभाग की ओर से जारी मुख्यमंत्री पशु मंगला बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया!
ग्राम पंचायत परिसर में उपस्थित सभी अतिथियों ब्लॉक लेवल ऑफिसर्स के द्वारा नगर पालिका परिषद में वृक्षारोपण किया गया!
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत महिला अधिकारिता विभाग के सुपरवाइजर विमला वीरवाल द्वारा बालिका जन्मोत्सव का आयोजन, उपखंड अधिकारी द्वारा केक काट कर किया गया !
शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषाहार चिकित्सा विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड, पशुपालन विभाग की ओर से मंगला पशु बीमा, कृषि विभाग की ओर से मृदा हेल्थ कार्ड, पंचायती राज विभाग की ओर से भूमि स्वामित्व पटृा वितरण किया गया!