




खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। पिछले कुछ दिनों से निरंतर बरसात का दोर जारी है जिससे कनबई क्षेत्र की सभी पंचायतो के नदी, नाले ,तालाब, कुवे भर चुके हैं। इसी कड़ी में कनबई छतरी वाला तालाब भी भर चुका है। बारिश के भारी दोर को देखते हुए समाजसेवी एवं किसान नेता धूलेश्वर वसोहर गांव के तालाब पर पहुंचे एवं वहा की स्थिति को देखा। कनबई से सुखवावडी जो सड़क जाती है उस पर तालाब के नीचे पुल लगे हुए हैं वह पूरी तरह मिट्टी धसने से खुल गए हैं, अगर समय रहते इसको ठीक कर इसका उपाय नहीं निकाला गया तो कभी भी यह पुलिया टूट सकती है, जिससे नजदीक की पंचायत डूंगरपुर जिले की पादर एवम आने जाने वाले राहगीरों को भी जान माल का नुकसान हो सकता है। ग्राम पंचायत कनबई के धूलेश्वर वसोहर ,रमेश रावल, प्रकाश मेघवाल ,कपिल कलाल ,रमेश कलाल,जीवन प्रकाश मेघवाल ,हेमंत कलाल, श्यामलाल लिंबात,डिंपल बारोट, नारायण कलासुआ ने विभाग से मांग की है कि जल्दी से जल्दी इसकी मरम्मत की जाए ताकि आने वाले दिनों में बारिश का जो दौर निरंतर जारी रहेगा उससे किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं आवे।