




खैरवाड़ा। विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने उदयपुर जिले के उपखण्ड ऋषभदेव के निर्माणाधीन घाटकोण एनिकट का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा सहायक अभियन्ता सिंचाई ऋषभदेव को निर्देश दिए की मानसून समाप्त होते ही निर्माणाधीन एनिकट का कार्य प्रारंभ कर शीघ्र कार्य पूर्ण करवाये ताकि क्षेत्र के किसानों को समय पर इसका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच रूप लाल मीणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा के महासचिव व लेम्पस अध्यक्ष खेरवाडा मोहनलाल औदिच्य, सरपंच भैरुलाल मीणा, लेम्पस अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, तन्मय परमार, अर्जून लाल, स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।