








मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली उपखंड क्षेत्र के साकरिया खेड़ी ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण समिति साकरिया खेड़ी तथा राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ मावली के संयुक्त तत्वधान में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ सचिव राजवीर सिंह ने बताया कि सरकार खेड़ी ग्राम पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में आज स्थानीय संघ के स्काउट गाइड तथा ग्राम वासियों के सहयोग से 1000 पौधे लगाकर वृक्षारोपण का कार्य किया गया वृक्षारोपण के दौरान राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली के स्थानीय संघ सचिव राजवीर सिंह, वरिष्ठ जिला स्काउटर अर्जुन सिंह चुंडावत किशोर सिंह चुंडावत, मोती सिंह चुंडावत, जवान सिंह चुंडावत, रणजीत सिंह चुंडावत, भागीरथ लोहार, युवराज सालवी, भेरूलाल रेबारी, कमलेश लोहार, धनराज डांगी, अजीत सिंह सांखला, भानु डांगी, लालू राम डांगी, धनराज डांगी, मोतीलाल डांगी, नारायण गमेती, अनिल डांगी, बाबर लाल गाडरी, रतनलाल रेबारी अरविंद सिंह सुवावत, ऋषभ सालवी, प्रकाश डांगी, दीपक डांगी, सूरज डांगी, संजय दांगी, युवराज सिंह चुंडावत, रतनलाल रेबारी, अरविंद सिंह सुवावत, ऋषभ सालवी सहित अन्य ग्रामीण, स्काउट तथा महिला समूह की महिलाएं उपस्थित रही। साकरिया खेड़ी ग्राम पंचायत सरपंच कुलदीप सिंह चुंडावत ने उपस्थित जन समुदाय को वृक्षारोपण का महत्व समझाते हुए ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए वृक्षारोपण करने का महत्व समझाया एवं वृक्ष लगाकर उसकी सार संभाल संभल एक नवजात शिशु की तरह है करने की शपथ दिलाई।