




फोटो धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाजा के अन्तर्गत बीमित सुमेर गमेती की बीमारी के कारण मृत्यु होने पर नॉमिनी वीरेंद्र गमेती को आज दो लाख रुपए का चेक सौंपा गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक कमलेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक सुधाकर शशांक, शाखा प्रबंधक अंकित जैन, सहायक प्रबंधक समरवीर सिंह शेखावत, शाखा स्टाफ शुभांगी तोमर एवं आमजन उपस्थित थे।
क्षेत्रीय प्रबंधक कमलेश कुमार गुप्ता नें उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि परिवार से असमय किसी व्यक्ति की मृत्यु होना दुखद होता है, ऐसी स्थिति में परिवार को आर्थिक सहायता मिलने से उसे बहुत बड़ा संबल मिल जाता है। अतः सभी को अपना बीमा जरूर करवाना चाहिए। गुप्ता नें बताया कि जाने वाले व्यक्ति की पूर्ति तो किसी भी स्थिति में संभव नहीं है परंतु यदि उसका बीमा करवाया हुआ है तो परिवार को एक आर्थिक सहारा मिल जाता है।
शाखा प्रबंधक अंकित जैन नें उपस्थित जन समुदाय का आभार जताया व सभी से अपना अपना बीमा करवाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्य प्रबंधक सुधाकर शशांक नें किया।