Home » उदयपुर जिला » स्मार्ट मीटर नहीं लगाने के सम्बन्ध में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन

स्मार्ट मीटर नहीं लगाने के सम्बन्ध में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हे,उसे नहीं लगाने के सम्बन्ध में उपखंड अधिकारी मावली रमेश सीरवी को ज्ञापन दिया,ज्ञापन के अवसर पर प्रधान नरेंद्र कुमार जैन,मावली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गोखरू,खेमली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणावत, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश चेचानी,देहात जिला उपाध्यक्ष अशोक वैष्णव,खेमली संगठन महामंत्री मांगीलाल प्रजापत,मावली संगठन महामंत्री कमलेश पगारिया,मंडल अध्यक्ष शंकर गायरी, नानालाल नागदा,नरेंद्र वीरवाल,मांगीलाल टेलर,चेतन लोहार, ऊंकार लाल डांगी,अल्ताफ खान,मीठालाल कोठारी ,बंशीदास वैरागी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकता उपस्थित थे , मावली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गोखरू ने बताया कि जो मीटर लग रहे हे,वो मीटर अच्छी कंडीशन में हे,स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं पर अनावश्यक भार पड़ेगा, ग्रामीण उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगने से परेशानी होगी,राजकीय कोष का भी दुरुपयोग होगा।इसलिए मावली विधानसभा में स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जावे !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?