Home » उदयपुर जिला » दलित उत्पीड़न और महिला हिंसा पर एकदिवसीय सामुदायिक कार्यशाला का आयोजन हुआ

दलित उत्पीड़न और महिला हिंसा पर एकदिवसीय सामुदायिक कार्यशाला का आयोजन हुआ

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली ग्रास रूट नेतृत्व और संस्था विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण विकास संस्थान मावली और कोरो इंडिया मुंबई के संयुक्त तत्व अवधान में दलित उत्पीड़न के अधिकारों को लेकर महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की परामर्श दात्री वैदेही और हरलाल बेरवा में दलितों के अधिकार के बारे में जानकारी प्रदान की संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों के बारे में और अपने मूल कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी भगवती जोशी ने महिला हिंसा से बचाव दहेज प्रथा पोक्सो एक्ट 1098 की जानकारी और पुलिस हेल्पलाइन की जानकारी दी संस्था प्रधान सिराज मोहम्मद ने विगत एक वर्ष में संस्था के फेलो मंजू रैगर द्वारा सामुदायिक गतिविधि के अंतर्गत अभी तक किए गए कार्यों पर चर्चा की जिसके अंतर्गत हनिया मगरी में गमेती समाज के लिए राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र की स्वीकृति प्रदान कराई तथा मंडप का दाना मैं दलित समुदाय के लोगों को 36 पत्तों का आवंटन करवाया गया इस कार्यशाला में लगभग 58 पुरुष महिलाओं ने भाग लिया इसमें पुष्पा शर्मा रीना चितारा भगवती जोशी हरलाल बेरवा सिराज मोहम्मद मंजु रेगर खुशबू पारस और महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की परामर्श वैदेही वैष्णव उपस्थित थे कोरो इंडिया की ओर से हरलाल बैरवा ने धन्यवाद  किया !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?