






मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी), 24 जून, मंगलवार।स्कूल शिक्षा उदयपुर संभाग की संयुक्त निदेशक रंजना कोठारी ने मंगलवार को कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा मावली का किया औचक निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान निजी सहायक मांगी लाल मेनारिया उपस्थित रहे। कार्यालय से संबंधित संपूर्ण निरीक्षण पश्चात् वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण में संयुक्त निदेशक रंजना कोठारी, निजी सहायक मांगी लाल मेनारिया, सीबीईओ- मावली प्रमोद कुमार सुथार, एसीबीईओ प्रथम प्रकाश चंद्र चौधरी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार झा, सहायक लेखाधिकारी आशीष कुमावत, सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव त्रिवेदी, चुन्नी लाल अहीर, शंकर लाल जाट, द्वारकेश जोशी, पवन नागौरी, महेंद्र सिंह, दिपक सैन, कमल सिंह, सरसी बाई, रमेश बड़गुर्जर, हिरा लाल डांगी उपस्थित रहे।