






मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी), 24 जून, मंगलवार। लदानी के पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल शिविर का शुभारंभ किया गया।
उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी पुनाड़िया ने शिविर की अध्यक्षता की।
कृष्ण गोपाल पालीवाल मुख्य अतिथि थे,विशिष्ट अतिथि तहसीलदार भंवर लाल मीणा, विकास अधिकारी शैलैंद्र पी खिंची, रोशन लाल सुथार एवं कैलाश चंद्र गाडरी थे ।
लदानी ग्राम पंचायत के प्रशासक एवं ग्राम विकास अधिकारी निधि शर्मा के निर्देशन में समाज सेवी डूंगर सिंह डूलावत की उपस्थिति में अतिथियों का स्वागत किया गया।
चुन्नी लाल गाडरी एवं ऊंकार लाल मीणा ने अतिथियों के तिलक लगाकर, उपरणा ओढ़ाकर, मेवाड़ी पाघ पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
जनप्रतिनिधि ओसभ कुंवर ने स्वागत उद्बोधन दिया।
उपखण्ड अधिकारी एवं अतिथियों द्वारा प्रत्येक विभाग की संचालित गतिविधियों को संभागियों तक लाभान्वित होने के लिए बताया गया।
लदानी ग्राम पंचायत क्षेत्र के समस्त विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे ।
शिक्षा विभाग की प्रगति एवं उपलब्धि प्रस्तुतिकरण के लिए संदर्भ व्यक्ति सोहन लाल बुनकर,
पीईईओ प्रभू लाल टांक उपस्थित रहे। गंगा राम अहीर, लदानी पटवारी प्रियंका यादव ,मुकेश पुरी गोस्वामी, सहित शिक्षक, ग्रामीण,महिलाओं, पुरूषों की उपस्थिति रही।
लम्बित नामांतरण का निस्तारण, रास्तों के प्रकरण का निस्तारण, आपसी सहमति से बंटवारा, स्वामित्व पट्टे बनाना, पानी की टंकियों की साफ़ सफाई, लंबित नल कनेक्शन, झूलते तार और विद्युत पोल सही करना, विद्यालयों में प्रवेत्सोत्सव आयोजित कर नामांकन बढ़ाना, पशुओं की जांच इलाज और टीकाकरण, मंगला पशु बीमा, मृदा नमूने का संग्रहण, नर्सरी से पौधे वितरण, नहरों की सफाई एवं मरम्मत कार्य, नल सप्लाई लीकेज की मरम्मत , लम्बित पत्थर गढ़ी जैसे कार्य हेत उक्त शिविर में संभागियों ने भाग लिया।