




खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। कस्बे के संयुक्त व्यापार महासंघ की मासिक बैठक सोमवार को डाक बंगला परिसर में महासंघ अध्यक्ष अमित कलाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में महासंघ से संबंध 30 विभिन्न व्यापार संघ में से लघु व्यापार संघों का विलीनीकरण करने तथा महासंघ की वर्ष 2025, 26 की सदस्यता शुल्क एकत्रित करने ,आगामी 15 जुलाई को महासंघ का वन भ्रमण कार्यक्रम तथा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करने सहित कई निर्णय लिए गए।
बैठक में सयुक्त व्यापार महासंघ के प्रवक्ता धरणेन्द्र जैन ने कहा कि बैठक में इतने अधिक सदस्यों की उपस्थिति महासंघ की मजबूती को दर्शाती है। अध्यक्ष एवं संरक्षक के सुझाव छोटे संघ का विलय से महासंघ में ओर मजबूती आएगी।बैठक में महासंघ अध्यक्ष अमित कलाल, संरक्षक पारस जैन, उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मेहता एवं गुणवंत फढ़िया, मंत्री गणेश लाल कलाल, सूर्य प्रकाश जैन, मुकेश कलाल एवं नरेंद्र नागदा, संगठन मंत्री प्रेमचंद कलाल, कोषाध्यक्ष हसमुख जैन, महासंघ प्रवक्ता धरणेन्द्र जैन, मीडिया प्रभारी हितेश जोशी, वरिष्ठ सदस्य बद्रीनाथ कलाल, कपड़ा एवं रेडीमेड व्यापार संघ के अध्यक्ष आनंद जैन, अनाज किराणा संघ अध्यक्ष गुणवंत जैन, मोबाइल व्यापार संघ अध्यक्ष गौरव वाधवानी, एवं महामंत्री नरेश कलाल, इलेक्ट्रिक सेल्स और सर्विस व्यापार संघ अध्यक्ष हेमचंद लबाना, इलेक्ट्रॉनिक व्यापार संघ अध्यक्ष पोपटलाल कलाल, ऑटो पार्ट्स व्यापार संघ अध्यक्ष दीपचंद शर्मा, मनिहारी कंगन व्यापार संघ अध्यक्ष पंकज जैन, फर्नीचर व्यापार संघ अध्यक्ष बंसीलाल पटेल एवं महामंत्री हितेश जैन, पैंट्स एंड हार्डवेयर व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेश जैन, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश जैन, शूज एंड जनरल स्टोर व्यापार संघ अध्यक्ष अमृतलाल कलाल , स्टैशनर व्यापार संघ अध्यक्ष ओम व्यास ,शूमेकर्स व्यापार संघ अध्यक्ष नरेश मोची , फोटोग्राफर व्यापार संघ अध्यक्ष चंद्रेश भट्ट, बर्तन व्यापार संघ महामंत्री हिमांशु जैन सहित बड़ी संख्या में व्यापार महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन संरक्षक पारस जैन ने किया तथा आभार अध्यक्ष अमित कलाल ने ज्ञापित किया।