Home » उदयपुर जिला » बांसड़ा और खेरोदा में योग दिवस मनाया

बांसड़ा और खेरोदा में योग दिवस मनाया

बांसड़ा , (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा )!गांव में शनिवार को 11वांअंतरराष्ट्रीय योग दिवस पंचायत स्तर मनाया गया जो गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसड़ा परिसर में शारीरिक शिक्षक नरेश मेनारिया एवं शारीरिक शिक्षक विजय लाल मेनारिया वं पुष्कर मेनारिया ,
विद्यालय के स्टाफ स्काउट के छात्र-छात्राएं एवं ग्राम पंचायत चौकीदार प्रकाश सेन आदि उपस्थिति  में योग दिवस मनाया गया।

खेरोदा में योग दिवस मनाया

खेरोदा कस्बे में शनिवार को 11वा  अंतरराष्टीय योग दिवस पंचायत स्तर का मनाया गया जो कस्बे के वर्धमान जैन स्थानक भवन में आर्युवेद चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकिता सियाल के तत्वाधान मे ग्रामीण,जनप्रतिनिधि,पंचायत के कार्मिक,स्कूल स्टाफ,विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित 263 ग्रामीणों एवं कार्मिकों को व्यायाम, योग,प्राणायाम करवाया गया। जिसमे ताड़ासन,कपाल भांति,अनुलोम विलोम,चक्रासन सहित कई योग प्राणायाम करवाए गए एवं उनकी शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान योग प्रभारी एवं आर्युवेद चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकिता सियाल,योग प्रशिक्षक कमलेंद्र सिंह राठौड़,राजेंद्र शक्तावत,प्रधानाचार्य ओम प्रकाश भट्ट,श्रीमती रेखा रैगर,सरपंच तरुणा गर्ग,उप सरपंच लक्ष्मी लाल ,भेरू लाल पाराशर,लालजी बोकड़िया कार्मिक,जनप्रतिनिधि,ग्रामीण,छात्र छात्राओं युवक आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?