




खेरवाड़ा। महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत पंचायत समिति खेरवाड़ा के लेखा सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर विगत छह माह का वेतन देने की मांग की है। कर्मचारी नेता अनिल कुमार मीणा ने बताया कि विगत 6 माह से इनका वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है अतः इसके द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत कर भुगतान करवाने की मांग की गई।