




खेरवाड़ा। विधायक डाक्टर परमार ने निर्माणाधीन पुलिस थाना भवन पाटिया का निरीक्षण किया
नयागांव,21 अप्रेल । विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता खेरवाडा निर्माणाधीन एनिकटों का कार्य वर्षा आने के पूर्व पूर्ण करवाये ।
डाक्टर परमार आज उपखण्ड नयागांव, उपतहसील कनबई ग्राम पंचायत बलीचा के बेडा का नाका निर्माणाधीन एनिकट का मौके पर जाकर निरीक्षण करने के बाद उपस्थित ठेकेदार के मुनिम भगतसिंह, हरीसिंह तथा सहायक अभियन्ता सिंचाई खेरवाडा को निर्देश दिए कि की निर्माणाधीन एनिकट बेड़ा का नाका एवं ग्राम पंचायत खेड़ा घाटी के गामदरा एनिकटों का कार्य गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए वर्षा आने के पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
डाक्टर परमार ने पुलिस थाना पाटिया के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करने पर निर्माणाधीन भवन की तराई करने के लिए पानी की कमी की जानकारी मिलने पर, वहाँ उपस्थित स्थानीय ग्राम पंचायत पाटिया के सरपंच रमेश पारगी एवं भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार को निर्देश दिए की निर्माणाधीन भवन परिसर में नया ट्यूब वेल शीघ्र खुदवा के तराई के लिए पानी उपल्बध करवाये। डाक्टर परमार को जानकारी मिली की लम्बे समय से पुलिस थाना सहित पाटिया कस्बे में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे बन्द है,उन्होंने तुरन्त संबंधित ठेकेदार को मोबाईल से सम्पर्क कर शीघ्र सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत कर शुरू करने के के निर्देश दिए।
डाक्टर परमार ने कनबई तीन रास्ता पर उपस्थित ग्रामीणों से रुबरु होकर उनकी समस्याएं भी सुनी।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा के संगठन महासचिव मोहन लाल औदिच्य,पुलिस थाना पाटिया के प्रभारी देवेन्द्र सिंह, पाटिया सरपंच रमेशं पारगी, ग्राम पंचायत देखते सरपंच रुपसिंह फनात,मालीफला सरपंच रमणलाल भगोरा, बलीचा सरपंच कल्पेश डामोर, अश्विन खराडी, राकेश मीणा, रतन लाल अहारी, अरविन्द डामोर,शंकर लाल डामोर, अमृत लाल तेजोत, नाना खराडी, बन्शीलाल डामोर, दिनेश डामोर, ललित तबियाड उपस्थित थे।