Home » उदयपुर जिला » विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश की है — भगोरा

विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश की है — भगोरा

खेरवाडा । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा के उपाध्यक्ष लक्ष्मण भगोरा ने कहा कि  केन्द्र द्वारा राजनीतिक विद्वेष के कारण एवं विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए यू पी ए चेयरपर्सन सोनिया गाँधी, विपक्ष के नेता राहुल गाँधी तथा अन्य वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं के विरुद्ध मनमाने तरीके से कार्यवाही करते हुए ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश की है।
       उपाध्यक्ष भगोरा आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार एवं विधायक डाक्टर दयाराम परमार के निर्देशन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा द्वारा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय खेरवाडा के प्रांगण में आयोजित धरणा- प्रदर्शन में विशिष्ट अतिथि के पद से बोल रहे थे।  उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा अन्याय पूर्ण तथा मनमाने तरीके से ऐतिहासिक नेशनल हेराल्ड की सम्पत्ति को जप्त करने की कार्यवाही तथा कांग्रेस नेतृत्व के विरुद्ध ईडी द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाये चार्ज शीट प्रस्तुत की है,इसका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा , विधायक डाक्टर दयाराम परमार के निर्देशन में     सख्त विरोध करती है। ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति के अध्यक्ष मोहनलाल मेघवाल ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार बढती हुई महंगाई एवं बेरोजगारी का ध्यान जनता से हटाने के लिए तथा प्रजातन्त्र को समाप्त कर के लिए अन्याय पूर्ण तरीके अपना रही। संवेधानिक संस्थाओं का दूरुपोयोग किया जा रहा है। कांग्रेस पाटिया मण्डल के अध्यक्ष केशवलाल खराडी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। जो भी नीतियां बनती है बडे़, बड़े उद्योगपतियों के लाभ के लिए बनाईं जाती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का आदेश होगा तो इसका विरोध प्रदर्शन गाँवों तक पहुँचाया जायेगा। धरना प्रदर्शन को मुख्य अतिथि पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा ने भी सम्बोधित किया।
    उपखण्ड अधिकारी कार्यालय    खेरवाडा के प्रांगण में धरना -प्रदर्शन की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा के अध्यक्ष दिनेश मीणा, मुख्य अतिथि पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष लक्ष्मण भगोरा, ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष मोहनलाल मेघवाल, पाटिया मण्डल अध्यक्ष केशवलाल खराडी, आदिवासी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  लक्ष्मण डामोर थे। इससे पूर्व उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कहा कि अन्याय पूर्ण कार्य करना बन्द करो का प्रर्दशन करने के बाद,  धरना दिया गया।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक मकरानी, संगठन महासचिव मोहन लाल औदिच्य, प्रदीप कुमार भणात,नफीसा बनों, रतन लिम्बात, रमण भगोरा,कांग्रेस नवाघरा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गरासिया, जवास मण्डल अध्यक्ष थावरचंद डामोर, नयागांव मण्डल अध्यक्ष बसन्त कुमार सोलविया, पंचायत समिति सदस्य दामोदर लाल भणात,नगर अध्यक्ष राजकुमार वाणावत, हितैष जैन,मुकेश अग्रवाल,मोसीन मकरानी,   बायेडी  सरपंच सुनील डामोर, हींका सरपंच बाबूलाल मीणा, लालू राम खराडी कानपुर, बदामी लाल मीणा परबीला, लोकेश खराडी, पूर्व सरपंच हुरमाल सिंह बोडात,  साकरचनद लट्टा,रणजीत  भगोरा पंचायत कांग्रेस इकाई अध्यक्ष, चन्दुलाल टैलर,जान मोहम्मद, शंकर लाल डोडियार, कालु जमादार, सोना डोडियार, बसन्ती लाल डोडियार, ललित, कन्हैया लाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार भणात ने किया। अध्यक्ष दिनेश मीणा ने धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?