Home » उदयपुर जिला » श्रीनाथ कॉलोनी बड़ापाल में कवि सम्मेलन आज

श्रीनाथ कॉलोनी बड़ापाल में कवि सम्मेलन आज

खेरवाड़ा।  मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अन्तर्गत श्रीनाथ कॉलोनी बड़ापाल में 17 अप्रैल को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। समस्त श्रीनाथ कॉलोनी बड़ापालवासी द्वारा गुरुवार रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होने वाले इस कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध कवि सुनील पटेल सन्नाटा नेजपुर के संयोजन व संचालन में प्रतापगढ़ के हास्य व्यंग्य कवि विजय सिंह विद्रोही, लोकप्रिय वागड़ गीतकार दिनेश पंछी गोवाड़ी, कवि गोपाल सेवक, हास्य कवि छत्रपाल शिवाजी सागवाड़ा, कवि सुरेश सरगम, ऊर्जावान युवा कवि भरत कुमार मीणा उपस्थित होंगे। कवि सम्मेलन को लेकर समस्त श्रीनाथ कॉलोनीवासी एवं क्षेत्र में आस पास के सभी गांवों के कविता प्रेमी रसिक श्रोताओं में उत्साह बना हुआ है।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?