Home » उदयपुर जिला » भामाशाह कलाल ने लगवायी आर ओ मशीन

भामाशाह कलाल ने लगवायी  आर ओ मशीन 

खैरवाड़ा। कस्बे के बीस दुकान , हरि ओम नगर क्षेत्र में आम जनता को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने हेतु भामाशाह चुन्नीलाल कलाल द्वारा आर ओ संयंत्र लगाया गया। मंगलवार को उपखंड अधिकारी सत्यनारायण बिश्नोई एवं संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अमित कलाल ने आर ओ संयंत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर इनकी माताजी वसु देवी, रोहित कलाल,पुनीत कलाल ,रमेश चंद्र कलाल, गणेश लाल कलाल ,व्यापार महासंघ के संरक्षक पारस जैन, कुलदीप जैन, सुनील राजपुरोहित, आजाद कलाल सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अमित कलाल ने बताया कि भिषण गर्मी को देखते हुए उपखंड प्रशासन के आग्रह पर भामाशाह चुन्नीलाल कलाल द्वारा आर ओ संयंत्र लगवाया गया,जिस पर उपखंड अधिकारी ने उनका आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित  किया। फोटो  आर ओ संयंत्र का शुभारंभ करते अतिथि।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?