




बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सशक्त कदम
खेरवाड़ा। ग्रामीण महिला स्वरोजगार फाउंडेशन, अजमेर द्वारा “स्किल इंडिया मिशन” के अंतर्गत खेरवाड़ा में 30 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई। यह शिविर रानी रोड स्थित अल्फी ब्यूटी पार्लर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ संस्था के मुख्य पदाधिकारी श्री दिनेश प्रजापति एवं श्री इरफान छीपा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सहायिकाएं, समाजसेवी, प्रशिक्षकगण तथा क्षेत्र की अनेक बालिकाएं उपस्थित रहीं। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संस्था के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की।
इस प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं को ब्यूटी पार्लर, हस्तशिल्प एवं कला से जुड़ी व्यावसायिक दक्षता प्रदान की जा रही है। बालिकाओ को कौशल प्रशिक्षण का दायित्व खेरवाड़ा निवासी सुश्री अल्फिया मकरानी निभा रही हैं, जो स्वयं एक अनुभवी ब्यूटी ट्रेनर हैं। प्रशिक्षण के पहले दिन सभी बालिकाओं को संस्थान की तरफ से आवश्यक सामग्री वितरित की गई, जिससे वे व्यवहारिक अभ्यास कर सकें।
इस अवसर पर सुश्री अल्फ़ीया मकरानी ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया। वहीं संस्था के पदाधिकारी श्री दिनेश प्रजापति ने बताया कि संस्था का उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार के लिए तैयार करना। संस्था वर्तमान में राजस्थान के 25 जिलों में सक्रिय रूप से कार्यरत है और हजारों महिलाओं को प्रशिक्षित कर चुकी है।
यह प्रशिक्षण शिविर महिलाओं के आत्मबल, आत्मनिर्भरता और रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। निभा रही हैं, जो स्वयं एक अनुभवी ब्यूटी ट्रेनर हैं। प्रशिक्षण के पहले दिन सभी बालिकाओं को आवश्यक सामग्री वितरित की गई, जिससे वे व्यवहारिक अभ्यास कर सकें।