




खैरवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी मंडल खेरवाड़ा के तत्वावधान में भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को उपखंड मुख्यालय पर पूर्व विधायक नानालाल अहारी के मुख्य आतिथ्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।स्थानीय श्री राम गौशाला में गौ सेवा कर गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई। सायंकाल स्थानीय श्री हनुमान जी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ।इस दौरान पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर, वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन एवं बजरंग लाल अग्रवाल, पूर्व जिला मंत्री विमल कोठारी, मंडल अध्यक्ष हेमन्त मेहता, नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी अहारी ,मंडल महामंत्री विक्रांत कोठारी, मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, मंडल मंत्री सुरेश पलात ,भाजपा नेता शिशुपाल डामोर, रौनक जैन, नरेश अग्रवाल, रणछोड़ लाल व्यास आदि उपस्थित थे