




खेरवाड़ा। संविधान निर्माता, भारत रत्न सहित कई उपाधियों से सम्मानित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 135 वी जन्म जयंती नयागांव उपखंड के कनबई गांव में उमंग ,हर्षोल्लास एवं बाबा साहब अमर रहे, अमर रहे, अमर रहे के नारो के साथ मनाई गई एवं उन्हें याद कर धूलेश्वर वसोहर, युवा जोश अनिल गमेती गोयरा, अजय लिंबात ,डिंपल बारोट, प्रवीण मेघवाल, अमित गमेती, परवीन गमेती, कृष्ण कुमार गमेती, लालू राम ,छोटू गमेती, गिरीश ,दिलखुश ,अरुण , कालूराम, सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर धूलेश्वर वसोहर ने कहा कि आज हमारे देश में बाबा साहब द्वारा बनाया गया संविधान अनेकता में एकता का प्रतीक है, साथ ही सभी समाजों को एक जाजम पर बिठाने का अधिकार देता है। बाबा साहब के किए हुए कार्य एवं उनकी प्रेरणा सदैव याद की जाती रहेगी। इस अवसर पर अनिल गमेती ने भी कहा कि युवाओं के प्रेरणा स्रोत बाबा साहब के मार्ग पर चलते हुए निरंतर गांव एवं क्षेत्र के विकास की बातें आम जन तक पहुंचाते रहेंगे।