




खेरवाड़ा। मेघवाल विकास समिति खेरवाड़ा के मार्गदर्शन में मेघवाल युवा संगठन के तत्वावधान में बाबा साहेब अंबेडकर जी के जन्मोत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मेघवाल समाज व युवा संगठन तत्वावधान में फुले जयंती परआयोजित समाज ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। तीनों उपखण्डो में प्रथम, द्वितीय,तृतीय रहे छात्रों को नकद पुरस्कार, मेडल ,बाबा साहेब संक्षिप्त जीवनी बुक,व सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मेघवाल युवा संगठन के सचिव संजय कुमार मेघवाल ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के सभी प्रबुद्धजनो ने बाबा साहब के जीवन परिचय व उनके संघर्षों व समाज को दिए उनके योगदान के बारे बताया गया। कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मेघवाल ने बाबा साहब के मुख्य सिद्धांत शिक्षित बनो पर नवयुवा पीढ़ी को अनुकरण करने की अपील की । इस अवसर पर युवा संगठन ने विवाह बंधन में बंधने वाले समाज जोड़ों को विवाह स्थल पर जाकर बाबा साहब की तस्वीर भेज कर उनके आदर्शों पर चलने की अपील की। साथ ही समाज के लिऐ उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज सचिव वालचंद कनबई, मगनलाल भाखरा, देवीलाल सुलई ,सुरेश पहाड़ा, मोहन नयागांव, नारायण जी, नवीनचंद्र,मोहन पहाड़ा, जयवर्धन पहाड़ा, संदीप पहाड़ा,भावना मेघवाल ,सुगना जी आशा जी सुर्या देवी शान्तिलाल राछा ,संजय कुमार झुथंरी,प्रवीण छाणी, चन्द्रशेखर, लक्ष्मण जी ,रमेशजी छात्र छात्राए व उनके अभिभावक साथ ही अनेक गणमान्य समाजजन उपस्थित थे। खेरवाड़ा में कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण लाल मेघवाल ने किया।