




खेरवाड़ा। ऋषभदेव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह की मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव कांतिलाल कलाल ने कहा बाबा साहब भारतीय लोकतंत्र की नीव रखी एवं वे सच्चे समाज सुधारक थे। समारोह के अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूपलाल मीणा ने कहा बाबा साहब आ जीवन दलित शोषित वंचित वर्ग के लिए संघर्ष करते रहे। उनको भारतीय संविधान में अधिकार प्रदान कर राष्ट्र की मुख्य धारा में जोड़ा। पूर्व शिक्षा उप निदेशक भूपेंद्र कुमार जैन ने कहा बाबा साहब भारतीय संविधान के शिल्पकार है, उन्होंने समावेशी समाज के निर्माण के लिए जीवन भर संघर्ष किया एवं लोक कल्याण के लिए समर्पित रहे। उन्होंने लोगो के लिए शिक्षित बनो संगठित होकर संघर्ष करने का आव्हान किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि उप प्रधान शंकर लाल मीणा ने कहा हम बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है। पूर्व उप प्रधान शिव लाल मीणा ने कहा बाबा साहब के बनाए सविधान को छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए अन्यथा सामाजिक समरसता एवम सद्भावना खत्म हो जाएगी। इससे पूर्व बाबा साहब की तस्वीर पर फूल मला एवम पुष्प सुमन अर्पित किए। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शांतिलाल मीणा, ब्लॉक सचिव ललित मीणा, राम लाल मीणा, ब्लॉक सेवा दल के अध्यक्ष मुकेश जैन, युवा नेता अंकुश भाणावत, कल्याणपुर सरपंच नाथू लाल मीणा, पूर्व सरपंच हाँजा राम मीणा, वार्ड पंच वेशात मीणा, लक्ष्मण मीणा, पूर्व उपसरपंच लक्ष्मण सिंह मीणा, नाना लाल मीणा, अर्जुन मीणा, केशू महाराज, गोतम लाल मीणा, बाबू लाल मीणा, लैंप्स डायरेक्टर प्रताप लाल मीणा, कल्याणपुर बूथ अध्यक्ष कांति लाल मीणा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।