Home » उदयपुर जिला » बाबा साहेब की 134 वी जयंती हर्षो उल्लास से मनाई गई

बाबा साहेब की 134 वी जयंती हर्षो उल्लास से मनाई गई

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली कस्बे के राम देव मन्दिर चमनपुरा में  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की  134वीं जयंती राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर ) के तत्वाधान में मावली के सर्व समाज के सहभागिता से हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई ,जिसमें सर्वप्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर की छवि पर सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित माल्या एवं पुष्प अर्पित करने के बाद  कार्यक्रम की शुरुआत की गई प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर  के मार्फत स्वागत अभिनंदन करते हुए भारत रत्न संविधान निर्माता अंबेडकर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए, समरसता बंधुत्व सामाजिक न्याय भाईचारे की भावना महिला दिवस मजदूर दिवस शिक्षित बने संगठित रहो संघर्ष करो का नारा बोलते हुए उस पर चलकर शिक्षा की जागृति बढानी चाहिए, कवि हिम्मत सिंह राव द्वारा समरसता एवं बाबा साहब के संघर्ष और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने को कहा गया, आदि बातो पर प्रकाश डाला गया पूर्व  व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गोखरू ने कहा की संविधान निर्माता द्वारा बताई गई की शिक्षा और मार्गदर्शन को  हमेशा याद करते हुए जन-जन तक पहुंचना चाहिए राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया की अंबेडकर द्वारा जो कार्य किए गए ,उनकी शिक्षाओं को गांव-गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचाई जाकर शिक्षा के प्रति जागृति लाई जाए मनीष दाधीच प्रदीप वैष्णव पत्रकार बंधुओ ने मावली में डॉ भीमराव अंबेडकर जी के विशाल प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा ,135 की जयंती उसी प्रतिमा के सम्मुख मनाई जाए इसमें मूर्ति लगाने के लिए सर्वप्रथम राजकुमार गुस्सर द्वारा ₹2100 की घोषणा शुरू की और सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने आर्थिक सहयोग घोषणा की गई, सर्वप्रथम 31000 हजार की घोषणा हुई इस दौरान कवि हिम्मत सिंह राव, माधव लाल भील, गौरीशंकर खटीक, मांगीलाल दर्जी, बृजेश पालीवाल ,बाबूलाल गुर्जर ,जसराज ,राजेंद्र रेगर ,खूबी लाल रेगर वकील ,राजेंद्र कुमार गुसर ,अरुण ,रमेश चंद्र भील मनीष दाधीच, प्रदीप वैष्णव, बाबूलाल गुसर ,अरुण गुसर नरेंद्र कुमार ,अजय विनोद ,नरेश मीणा आदि सैकड़ो लोगों द्वारा पुष्प अर्पित कर उपस्थित रहे सभी को प्रसाद वितरण करने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया और मावली के रेलवे स्टेशन पर सभी रेल कर्मचारियों द्वारा 134 दीप जलाकर साइ काल कल 7:00 बजे अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी  संचालन जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मेघवाल गौरी शंकर खटीक द्वारा किया गया!

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?