




खेरवाड़ा। कस्बे के संयुक्त व्यापार महासंघ के पदाधिकारीयों की बैठक शुक्रवार को महासंघ कार्यालय में महासंघ अध्यक्ष अमित कलाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए कस्बे में आने वाले नागरिकों के लिए दो स्थानों पर शीतल पेयजल उपलब्ध कराने हेतु प्याऊ लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में आगामी शादियों के सीजन को देखते हुए अप्रैल माह में 15 व 30 तारीख को बंद रहने वाले सभी बाजारों को खोलने का निर्णय भी लिया गया ।बैठक में सदस्यों ने संगठन को मजबूत व सक्रिय बनाने हेतु कई सुझाव दिए। इस दौरान व्यापार महासंघ के संरक्षक पारस जैन ,उपाध्यक्ष गुणवंत फढ़िया, मंत्री गणेश लाल कलाल, सूर्य प्रकाश जैन, मुकेश कलाल, नरेंद्र नागदा, संगठन मंत्री प्रेमचंद कलाल, अनाज किराणा संगठन के अध्यक्ष गुणवंत जैन, कपड़ा संगठन के महामंत्री अजय वाधवानी, फर्नीचर संगठन के अध्यक्ष बंसीलाल पटेल, ऑटो पार्ट्स संगठन के अध्यक्ष दीपचंद शर्मा, कंगन मनिहारी संगठन के महामंत्री पंकज जैन, स्टेशनर्स संगठन के अध्यक्ष ओमप्रसाद व्यास, किराणा संगठन के प्रवीण कलाल, वरिष्ठ सदस्य कुलदीप जैन सहित पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन पारस जैन ने किया तथा आभार अमित कलाल ने ज्ञापित किया।