



खेरवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा मंडल ऋषभदेव द्वारा आज यहां महात्मा ज्योतिबा फुले जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
वरिष्ठ नेता तरुण टेलर ने बताया कि एक साधारण परिवार में जन्मे महात्मा ज्योतिबा फुले एक समाज सुधारक, महान विचारक और लेखक थे । जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन कमजोर, दलित, शोषित, असहाय लोगों के उत्थान के लिए समर्पित किया।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता के. सी.शर्मा ,भाजपा मंडल महामंत्री गोपाल सोमपुरा, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री तरुण टेलर, पूर्व सरपंच शिवलाल अहारी, पोपटलाल सुथार, रमेश सुथार, नरेश भाई हलवाई सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।