Home » उदयपुर जिला » मेनार के देव मेनारिया की फिल्म बिहू अटैक रिलीज़ के लिए तैयार

मेनार के देव मेनारिया की फिल्म बिहू अटैक रिलीज़ के लिए तैयार

भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!वल्लभनगर 10 अप्रैल :- उपखंड क्षेत्र के मेनार का उभरता सितारा बॉलीवुड अभिनेता निर्माता देव मेनारिया अपनी फिल्म बिहू अटैक की रिलीज़ की तैयारी में लग गए है। उन्होंने बताया है कि फिल्म की शूटिंग का सफर कश्मीर, असम, देहरादून में रहा। इस फिल्म के प्रोड्यूसर देव मेनारिया और प्रबीर सहा है। इस फिल्म में देव मेनारिया,अरबाज खान, डेजी शाह, राहुल देव, एमी मिसोबा, रजा मुराद, मुबीन सौदागर, युक्ति कपूर, मीर सरवर, हितेन तेजवानी, अरविंदर सिंह, ममता कांबले, गोरी नागौरी, अमित लखवानी, कलिंदर दास, कमलजीत जैसे कई बॉलीवुड कलाकारों ने काम किया। बिहू अटैक एक्शन फिल्म है ओर ये इंडियन आर्मी पर आधारित है इसकी कहानी सब फिल्मों से अलग है ये फिल्म पी के एस फिल्म के बैनर पर है।
          इस फिल्म में एक खूबसूरत सॉन्ग भी है इश्क सूफियाना जिसके सिंगर रोशनी पाठक और जावेद अली है। देव मेनारिया बताया कि ये फिल्म पूरे भारत के सिनेमा में रिलीज होने वाली है जिसकी डेट ओर समय को लेकर पी वी आर बातचीत चालू है देव मेनारिया पूरी टीम के साथ जल्दी फिल्म का प्रमोशन स्टार्ट करेंगे। हिंदुस्तान वासियों से आशा जताई है कि उन्हें पूरा समर्थन करे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?