




16 अप्रैल से चार दिवसीय नरसी जी का मायरा कथा का होगा आयोजन शुरू, 19 को होगा समापन
भींडर(कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा) वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के मेनार में धण्ड तालाब की पाल पर स्थित मंशापूर्ण कमलनाथ महादेव जी के समीप बने श्रीराम मंदिर में राम दरबार और 12 ज्योतिर्लिंग की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। गांव में उत्साह का माहौल है। वरिष्ठ अधिवक्ता हुक्मीचंद सांगावत, जगदीश लुणावत ने बताया कि बुधवार को सांवलिया सेठ को पहला निमंत्रण देने के बाद गुरुवार को इस कार्यक्रम के निमित्त क्षेत्र के समस्त गांवो में निमंत्रण दिए गए। ग्रामीण गुरुवार सुबह 8.30 बजे महादेव मंदिर प्रांगण में एकत्र हुए, जहाँ से सर्वप्रथम रुण्डेड़ा भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुँच रुण्डेड़ा के ग्रामीणों को निमंत्रण दिया गया, ततपश्चात खरसान, मावली डांगीयान, बाठरड़ा खुर्द, खेरोदा, बांसड़ा, वाना, रोहिड़ा, चौकड़ी, चौरवडी, निलोद, इंटाली, कानपुर मादड़ी, पानेरियो की मादड़ी, भुवाणा, उदयपुर शहर, बड़गांव एवं चीरवा सहित अन्य गांवो में पीले चावल रखकर निमंत्रण दिए गए।
16 से नरसी जी मायरा कथा
दयाल लुणावत ने बताया कि 16 अप्रैल से नरसी जी मायरा कथा का आयोजन शुरू होगा, कथा वाचक माणकचंद मेनारिया द्वारा कथा की जाएगी। कथा का समापन 19 अप्रैल को होगा, और 19 से श्रीराम रुद्र महायज्ञ व हरि हर महायज्ञ आचार्य पंडित अंबालाल शर्मा के सानिध्य में शुरू होगा, जिसकी पूर्णाहुति 21 अप्रैल अभिजीत मुहूर्त में होगी, और राम दरबार व 12 ज्योतिर्लिंग की शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा होगी, ततपश्चात महाप्रसादी का आयोजन शुरू होगा, जो देर रात तक चलेगी। निमंत्रण देने में अधिवक्ता हुक्मीचंद सांगावत, राधाकिशन पुंडरोत, उमाशंकर कानावत, भंवरलाल ठाकरोत, जगदीश लुणावत, शान्तिलाल हीरावत, दुर्गाशंकर दियावत, छोगालाल खेतावत, भेरुलाल दियावत, मांगीलाल लुणावत, ईश्वर दौलावत, बंशीलाल मानावत, कन्हैयालाल दियावत, नरेश दियावत, सुरेश चंद्र मेनारिया सहित अन्य थे।