Home » उदयपुर जिला » पेंशनरों को आठवां वेतनमान से वंचित करना दुर्भाग्यपूर्ण कदम

पेंशनरों को आठवां वेतनमान से वंचित करना दुर्भाग्यपूर्ण कदम

खैरवाड़ा। राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा ऋषभदेव ने उपखंड अधिकारी विवेक गुर्जर को भारत के प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सोपकर 1.1.2026के पूर्व के पेंशनधारियों को आठवां वेतनमान देने की मांग की। राजस्थान पेंशनर समाज के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार जैन ने कहा की वित्त मंत्री ने संसद में वित्त विधेयक प्रस्तुत करते समय 1.1.26 के बाद सेवानिवृत कर्मचारियों को ही आठवां वेतनमान देने की बात कही गई है, इससे 1.1. 2026 से पूर्व एवं बाद के सेवानिवृत्ति कर्मचारीयो की समानता समाप्त हो जाएगी, यह वर्तमान पेंशनरों के साथ कुठाराघात है  एवम इनके साथ  सरासर अन्याय है। उन्होंने केंद्र सरकार का यह कदम दुर्भाग्यपूर्ण बताया।  इससे पूर्व  सभी पेंशनर्स धर्मशाला परिसर में  एकत्रित होकर उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां पर पेंशनरों ने जमकर नारेबाजी कर जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया और आठवें वेतन आयोग में वर्तमान  पेंशनधारियों के परिलाभ को भी शामिल करने की बात कही। उपखंड अधिकारी विवेक गुर्जर को ज्ञापन सोपा और बताया कि शीघ्र ही सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रदीप कुमार जैन, गोपाल शर्मा, पूर्व सरपंच गणेश मीणा, अमृतलाल मीणा, नारायण लाल मेघवाल, सुरेश त्रिवेदी, ईश्वर सिंह झाला, जय नारायण मीणा,  चंद्र प्रकाश दोवडिया, राजकुमार गांधी, यशोधर दोवडिया, दिलीप दोवडिया, देवी लाल भोई , जमनालाल जैन, अनिल वाणावत ,बसंती लाल भंवरा, राम चंद्र मीणा, पधुमन भंवरा, भविष्य दत्त जैन,  जिन दत्त मेहता, बसंत किकावत, भरहत्री शर्मा, वनिता गंगावत  सहित ब्लॉक के पेंशनर समाज के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?