





मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!राजस्थान पेंशनर्स समाज की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर उप शाखा मावली के अध्यक्ष नाथू दास वैरागी के नेतृत्व में सैंकड़ों पेंशनर्स ने प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवम केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीता रमन केनाम उपखंड अधिकारी मावली के प्रतिनिधि को अपना ज्ञापन सौंपा । उपशाखा प्रवक्ता बसंत कुमार त्रिपाठी ने बताया कि संसद में वित्त विधेयक के अंतर्गत केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के आठवें वेतन आयोग में पेंशनर के लाभ देने से वंचित रखा है। भविष्य में भी सरकार पेंशनर्स के लाभ में कटौती कर सकती है अथवा पेंशन ही समाप्त कर सकती है।
यह आंदोलन का प्रथम चरण है। यदि केंद्र सरकार हमारे अधिकारों में कटौती जारी रखेगी तो बड़ा आंदोलन एवम संघर्ष का रास्ता खुला रहेगा।
इस अवसर पर चंद्र शेखर शर्मा ,लक्ष्मी लाल पालीवाल ,हस्तीमल कोठारी ,
राम लाल मेनारिया ,राधेश्याम अग्रवाल ,शंकर लाल जिनावत ,राधाकृष्ण शर्मा ,मदन लाल श्रीमाली ,किशन पूरी गोस्वामी ,बंसी दास वैरागी ,भेरू लाल नाई ,भेरू लाल खटीक , बंसी लाल आचार्य ,सोहन आमेटा ,सिराज मोहम्मद ,सुरेश चंद्र , जसवंत सिंह ,जगदीश चंद्र दाधीच ,मदन चौधरी , श्याम आमेटा ,अम्बा लाल शर्मा ,घनश्याम पुजारी , आदि उपस्थित थे।