Home » उदयपुर जिला » भाजपा कार्यकर्ता ने संघर्ष , चोटे खाकर अपने खून पसीने से संगठन को सींचा है : जोशी

भाजपा कार्यकर्ता ने संघर्ष , चोटे खाकर अपने खून पसीने से संगठन को सींचा है : जोशी

भाजपा कार्यकर्ता विकसित ओर परमवेभवशाली भारत का अगुआ बने : चंद्रशेखर जोशी

खैरवाड़ा । भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यकर्ता बैठक सेमारी के विद्यानिकेतन विद्यालय सभागार में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कलाल की अध्यक्षता में बैठक के मुख्य वक्ता एवं जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई ।
इस अवसर पर बोलते हुए जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि 1951 में जनसंघ की स्थापना से लेकर 1980 में भाजपा की स्थापना ओर उसके बाद मोदी सरकार के 10 वर्षों का भाजपा का इतिहास संघर्षों के साथ राष्ट्रीय गौरव का रहा है ।
कार्यकर्ताओं ने इस बीज को अपने खून पसीने से सिंचा हैं । कार्यकर्ताओं ने लाठी भाटे खाए हैं,पग पग अपमानित भी हुए पर देश पहले , सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और एकात्म मानवाद ,अंत्योदय के संकल्प को पूरा करने के लिए एक लंबी यात्रा की है।
आज केंद्र की मोदी सरकार के पिछले दस वर्ष के कार्यकाल में सशक्त ,समर्थ और विकसित भारत की नींव रखी जा चुकी है और देश लगातार आगे बढ़ रहा है । राज्य में अग्रणी राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की सरकार नित नवीन जन कल्याणकारी घोषणाएं कर रही है, नई जनकल्याणकारी योजनाओं का सूत्रपात हो रहा है ।
भ्रष्टाचार मुक्त विकास और हर दरवाजे तक ,हर व्यक्ति का विकास ओर सशक्त बनाना भजन लाल सरकार की प्राथमिकता है । बेठक में महा मंत्री नटवर सिंह शक्तावत, केशर सिंह राठौड़, किसान मोर्चा अध्यक्ष देवी लाल पटेल, विधायक प्रतिनिधि अविनाश मीणा, खेमराज मीण सरपंच शक्तावतो का गुड़ा, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुभाष चन्द्र प्रजापत, ओबीसी मोर्चा लक्ष्मी लाल दर्जी, भेरू सिंह जी शक्तावत, वाली राम जी सालवी सूरज मल मीणा, प्रकाश मीणा, दिनेश मीणा, लालुराम पटेल गुड़ेल, जगदीश टेलर आदी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कलाल ने आगमी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि सेमारी मंडल के हर बूथ ,हर बस्ती ,हर गांव तक आगामी एक पखवाड़े तक प्रदेश ओर जिले द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को समय बद्ध ,चरण बद्ध तरीके से पूर्ण करवाया जाएगा ।
इस अवसर पर “एक राष्ट्र -एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भेजा गया। एवं इस विषय हेतु जन जन के समर्थन ओर जागरण के लिए आवाहन किया गया ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?