




खैरवाड़ा। नव गठित ग्राम पंचायत रानावाड़ा को जिलाधीश उदयपुर के आदेशानुसार घोषित किए जाने पर ग्राम पंचायत रानावाड़ा के रेहटा, करमाला, भीलवाड़ा चार राजस्व गांव मिलाकर भजनलाल सरकार द्वारा गठित ग्राम पंचायत घोषित होने पर ग्राम वासियों ने पटाखे फोड़े, गुड बाटकर खुशी जाहिर करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवम पंचायत समिति सदस्य ममता मीणा, क्षत्रिय राजपूत समाज के मंत्री जसवंत सिंह, प्रतापसिह,करण सिंह, नाथूसिह, अनील,नारसिंह, जोरावर सिंह, सुरेश सिंह, कल्याण सिंह,शंभू सिंह, लक्ष्मण सिंह, दलपत सिंह, नवनीत सिंह, रामसिंह, पर्वत सिंह आदि उपस्थित थे।