Home » उदयपुर जिला » भाजपा सरकार गांव, गरीब ओर आदिवासियों के विकास के लिए कृत संकल्प : गरासिया

भाजपा सरकार गांव, गरीब ओर आदिवासियों के विकास के लिए कृत संकल्प : गरासिया 

भाजपा पदाधिकारीयों से चर्चा करते राज्यसभा सांसद गरासिया।

खेरवाड़ा।  राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार गांव, गरीब ,किसान व आदिवासियों के सर्वांगीण विकास एवं उत्थान के लिए कृत  संकल्प है  ।गरासिया सोमवार को विजयनगर से उदयपुर जाते खेरवाड़ा में भाजपा पदाधिकारीयों से मुलाकात के दौरान विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने गांवों के  विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। प्रत्येक देशवासी को शुद्ध पेयजल  उपलब्ध कराने ,प्रत्येक घर में बिजली तथा गरीबों के लिए पक्के मकान बनाने तथा गांव गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से गांवों का कायाकल्प हो रहा है। गरासिया ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के कार्यों की बदौलत आज प्रदेश व देश हर क्षेत्र में प्रगति के नए सोपान स्थापित कर रहा हैं ।गरासिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन को मजबूत व सक्रिय बनाने तथा आम जन के सुख-दुख में भागीदारी निर्वाह करने हेतु तत्पर रहे। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत राज चुनाव में भाजपा का परचम लहराऐ इस हेतु कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट  जाए । गरासिया ने कार्यकर्ताओं को भाजपा स्थापना दिवस व रामनवमी पर शुभकामनाएं भी दी।इस दौरान पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर, वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन ,भाजपा जिला मंत्री अमित कलाल,  भाजपा नेता बजरंग लाल अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल एवं प्रेमचंद कलाल, युवा नेता भावनेश मीणा आदि भी उपस्थित थे । आभार अमित कलाल ने ज्ञापित किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?