





रामनवमी पर यज्ञ ओर भजन संध्या का कार्यक्रम में 22 स्काउट्स एंड गाइडस तथा 8 रोवर एवं रेंजर ने दी अपनी सेवाएं
उदयपुर(कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!7 अप्रैल । रविवार को भगवान राम के जन्मोत्सव रामनवमी पर उदयपुर जिले के जावर गांव में जावर माता प्रांगण में र संपूर्ण ग्राम की तरफ से यज्ञ ओर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक उदयपुर ग्रामीण फूलसिंह मीणा एवं हिंदुस्तान स्काउट्स राजस्थान राज्य के राष्ट्रीय आयुक्त व राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य , विशिष्ट अतिथि पूर्व गिर्वा प्रधान तखतसिंह उपस्थित रहे।
माता जावर मंदिर समिति से भरत औदीच्य ने बताया कि हर वर्ष की भाती माता के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित होता हैं। इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड राजस्थान राज्य उदयपुर के 22 स्काउट्स एंड गाइडस तथा 8 रोवर एवं रेंजर द्वारा इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था, उनके नाश्ते/पानी, और मंदिर समिति का संपूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया गया।
इस हेतु जावर सरंपच प्रकाश एवं जावर माता मंदिर पुजारी मंडल द्वारा स्काउट गाइड के उत्कृष्ट कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।