Home » उदयपुर जिला » पूर्व विधायक अहारी ने रुकवाया घटिया सड़क निर्माण कार्य

पूर्व विधायक अहारी ने रुकवाया घटिया सड़क निर्माण कार्य 

सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन करते अहारी।

खैरवाड़ा। क्षेत्र के पूर्व विधायक नानालाल अहारी ने गुरुवार को डीएमएफटी मद से 2 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाली कारछा खुर्द से कारछा कला वाया लाबा पांनवा सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।  तथा वहां चल रहे घटिया निर्माण कार्य को तुरंत रुकवा कर अधिकारियों को फटकार लगाई तथा निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराने के निर्देश प्रदान किये । अहारी ने सड़क निर्माण स्थल पर पहुंच कर वहां निर्माण कार्य में प्रयोग ली जा रही सामग्री को देखा। निर्माण कार्य में घटिया गिट्टी व रेती का प्रयोग किया जा रहा था। तथा निर्देशानुसार सड़क निर्माण भी नहीं किया जा रहा था । अहारी ने मौके पर प्रयोग में ली जा रही निर्माण सामग्री का नमूना साथ में लेकर उसको प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाया तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ हो इस बात की व्यवस्था की जाए । इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन, पूर्व जिला मंत्री विमल कोठारी ,बागपुर सरपंच सुकिरता देवी ,पूर्व  उप प्रधान अमृतलाल पटेल, युवा मोर्चा के चंदूलाल पटेल आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?