Home » उदयपुर जिला » एडीजे शर्मा ने किया उपकारागृह झाड़ोल का औचक निरीक्षण

एडीजे शर्मा ने किया उपकारागृह झाड़ोल  का औचक निरीक्षण

आगामी राष्ट्रीय लोक अदलत को सफल बनाने के लिए अधिवक्तागण के साथ की बेठक


उदयपुर, 5 मार्च। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तवावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के अध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता के निर्देशो के क्रम में  प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बुधवार को उपकारागृह झाड़ोल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों को निः शुल्क विधिक सहायता,  चिकित्सा, भोजन, नाश्ते, मुलाकात, एस टी डी इत्यादि की जानकारी ली।
शर्मा ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदलत को सफल बनाने के लिए बार एसोसिएशन झाड़ोल के अधिवक्तागण के साथ बैठक ली। उन्होंने अधिवक्तागणों को आगामी 8 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण रखवाकर उन्हें निस्तारित करवाने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एसीजेएम झाड़ोल सत्येंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?