









जाजम पर बैठ कर सुने आमजन के अभाव-अभियोग, अधिकारियों को दिए निर्देश
उदयपुर, 05 मार्च। मावली उपखंड की ग्राम पंचायत धूणी माता में बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की रात्रि चौपाल जमी। जिला कलक्टर ने जमीन पर बिछी जाजम पर बैठकर ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
रात्रि चौपाल में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 40 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें प्रमुख रूप से अतिक्रमण, सड़क निर्माण, सिंचाई हेतु नहरों की मरम्मत, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, कारखानों से फैल रहे वायु प्रदूषण, पुलिस से संबंधित प्रकरण, स्ट्रीट लाइट, विद्युत आपूर्ति कम वोल्टेज तथा निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता से संबंधित प्रकरण शामिल है। जिला कलेक्टर मेहता ने एक-एक परिवादी की परिवेदनाओं को सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित कार्रवाई हेतु निर्देश दिए।